NDTV से बोले CM एकनाथ शिंदे - 'पहली लड़ाई जीती है, आगे भी जीतेंगे'

  • 10:12
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2022
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि रविवार को जो स्पीकर का चुनाव था, वो हमलोगों ने अच्छे वोटों से जीत लिया है. हमारे पास 166 वोट हैं, सामने वालों के पास सिर्फ 107 हैं. ये जो अंतर है, वो बहुत ज़्यादा है और यह दिन-ब-दिन बढ़ता जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहली लड़ाई स्पीकर की हमलोगों ने आज जीतकर दिखाई है.

संबंधित वीडियो