Chicken Tikka Masala Controversy: क्यों छिड़ा हुआ है चिकन टिक्का मसाला पर विवाद जानिए पूरा मामला?

  • 1:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

ChickenTikka Masala Recipe: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डिश को लेकर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में Taste Atlas की तरफ से एक हालिया रैंकिंग जारी की गई, जिसमें उन्होंने दुनियाभर के 50 टॉप चिकन डिशेज के नाम शामिल किए हैं। इस लिस्ट में चिकन टिक्का मसाला (Chicken Tikka Masala) का भी नाम शामिल किया गया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, इस लिस्ट में चिकन टिक्का को ब्रिटिश डिश (India Vs. Britain) बताया गया, जिसके बाद भारतीयों से इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।