छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ गाड़ियां अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त और रवाना की जाएगी। वहीं प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम 4 से 13 अगस्त और नॉन इंटरलॉकिंग 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा।