CM भूपेश बघेल ने बताया, छत्तीसगढ़ में कैसे बढ़े कोरोना के मामले

  • 8:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2020
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमारे साथ 12 घंटे के इस लगातार टेलीथॉन में जुड़े हुए हैं. साथ ही देश और दुनिया की कई हस्तियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि शुरुआत में कोरोना की रोकथाम काफी सफल रही, फिर देखा गया कि छत्तीसगढ़ में 300 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, यह कैसे हुआ. जवाब में CM बघेल ने कहा, 'छत्तीसगढ़ जो है, वो 7 राज्यों से घिरा हुआ है. शुरुआत में हमने अपनी सीमाओं को सील कर दिया था, उसके कारण से बाहर के लोग नहीं आ पाए. जब सीमाओं को खोला गया, तो लोग आए और इस तरह हमारे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी.'

संबंधित वीडियो