Charlie Kirk Murder Case: हत्याकांड पर Donald Trump का बयान आया सामने, दिलाया कार्रवाई का भरोसा

  • 2:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

Charlie Kirk Shot Dead: अमेरिका की ऊताह वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या (Charlie Kirk Shot Dead) कर दी गई. यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान उनको गोली मारी गई. चार्ली किर्क की हत्या में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, लेकिन कई घंटों पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हत्यारे की तलाश में जुटी हैं. बता दें कि चार्ली किर्क ऊताह वैली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उनके गले में गोली मार दी गई. इस घटना से सिर्फ ट्रंप ही नहीं कमला हैरिस, जो बाइडेन और बराक ओबामा भी दुखी हैं. | America Shooting | Donald Trump Ally | Right-Wing Activist Shot Dead #CharlieKirk #America #DonladTrump #ndtvindia #breakingnews

संबंधित वीडियो