Top 25 Headlines: बिहार में BPSC परीक्षा पर बवाल खत्म नहीं हो रहा है. पटना में कल अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. आपको बता दें कि 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक पर हंगामे के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. BPSC ने 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला लिया है. लेकिन अभ्यार्थी इसे रद्द करवाने की मांग पर अड़े हुए है. BPSC पर राजनीति भी गर्माती जा रही है. आरजेडी (RJD) नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (CM Nitish Kumar) ने एक्स पर पोस्ट में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार सरकार पर निशाना साधा है. छात्रों पर लाठीचार्ज को तानाशाही रवैया बताया. साथ ही लिखा कि नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते है लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है।