Changur Baba Exposed: अवैध धर्मांतरण मामले गिरफ्तार छांगुर गैंग का जाल फैलता जा रहा है. अब इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है ये गिरफ्तारी बलरामपुर कोर्ट से हुई है. यहां क्लर्क के पद पर कार्यरत राजेश उपाध्याय गिरफ्तार किया गया है. इस पर छांगुर की मदद करने का आरोप है. वहीं इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि छांगुर खुद को हिंदूवादी संगठन का बताकर धोखा देता था. इसका खुलासा छांगुर के यहां मिली एक चिट्ठी के जरिए हुआ है. वो खुद को प्रतीकार्थ सेवा संघ के अवध प्रांत महासचिव बताता था जिसका मुख्यालय नागपुर में है. पुलिस ने जिस लेटर पैड को बरामद किया है उसके मुताबिक संस्था का महासचिव ईदुल इस्लाम है.