Reservation पर Supreme Court के फैसले पर Chandrashekhar Azad, 'समाज को तोड़ने का प्रयास'

  • 4:01
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Chandrashekhar Azad On Reservation: अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आरक्षण (SC-ST Reservation) में सब कैटेगराइजेशन करने और क्रीमीलेयर को लेकर राज्य सरकारों को दी गई सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर दलित-आदिवासी संगठन भड़के हुए हैं. उनका आंदोलन जारी है. बुधवार को इसे लेकर कुछ दलित संगठनों ने 14 घंटे के लिए 'भारत बंद' भी रखा था. दलित संगठनों की अपनी मांगे हैं. आरक्षण पर मचे बवाल के बीच NDTV ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना (यूपी) से सांसद चंद्रशेखर आजाद से खास बातचीत की. आजाद ने कहा, "शेड्यूल कास्ट में क्रीमी लेयर नहीं हो सकता. अगर क्रीमी लेयर की बात करके समाज को तोड़ने की कोशिश होगी, तो इसका विरोध तो होगा ही." NDTV के साथ इंटरव्यू में चंद्रशेखर आजाद कहते हैं, "कोर्ट के फैसले पर विरोध समाज के अंदर है. क्योंकि हम समाज का नेतृत्व कर रहे हैं. इसलिए उनकी भावना के साथ खड़े होना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. भारत बंद हम लोगों ने कराया, क्योंकि समाज में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर गुस्सा था."