Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. बता दें कि जब रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान के अंदर एक शख्स घुस आया और सीधे न्यूजीलैंड बल्लेबाज की ओर जाकर उसे गले लगाने की कोशिश करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अनजान शख्स जब मैदान पर आया तो उसे देखकर रविंद्र एक पल के लिए सहम से गए थे. हालांकि मैदान पर शख्स को देख सिक्योरिटी गार्ड एक्शन में आए और उस शख्स को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. लेकिन इस वीडियो ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.