Goa Murder: CEO सूचना सेठ ने नहीं कबूला बच्चे की हत्या का जुर्म

  • 2:26
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2024
CEO सूचना सेठ ने अभी तक अपने बच्चे की हत्या का जुर्म नहीं कबूला है. वहीं  गोवा पुलिस अपराध दृश्य के नाट्य रूपांतरण (रिक्रिएट) के लिए सूचना सेठ को शुक्रवार को उस सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी जहां वह ठहरी थी. सेठ ने छह जनवरी को गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में चेक-इन किया और आठ जनवरी तक वहां ठहरी थी.

संबंधित वीडियो