देश में कई जगह पेट्रोल की कीमतें (Petrol prices) शतक पूरा कर चुकी हैं, डीजल के दाम (Price of Diesel) भी तेजी से बढ़े हैं. इस इजाफे का सीधा असर खाने और दूसरी जरूरी चीजों की डिलिवरी करने वालों पर पड़ा है. कुछ का हाल तो ये है कि उन्होंने बाइक खड़ी कर साइकिल उठा ली है. इसके अलावा टैक्सी कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मध्यम वर्ग को ऐसी कठिनाई नहीं होती यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऊर्जा आयात की निर्भरता पर ध्यान दिया होता. ईंधन की कीमतों (Petrol-Diesel prices) में लगातार हो रही वृद्धि का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि 2019-20 में भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85 प्रतिशत तेल और 53 प्रतिशत गैस का आयात किया है.