अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने गुरुवार को तीसरे आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. इसमें सबसे अहम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शामिल है. इसमें कोरोना काल में रोजगार गंवाने वाले कर्मियों को दोबारा नौकरी देने पर कंपनी और कर्मचारी के पीएफ अंशदान का वहन सरकार करेगी. रियल एस्टेट डेवलपर और मकान खरीदारों को भी ज्यादा आयकर छूट की घोषणा की गई. आपात कर्ज गारंटी सुविधा बढ़ा दी गई है. दस अहम क्षेत्रों के लिए 1.46 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को भी मंजूरी दी गई है.