New CEC Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार को देश का अगला मुख्य चुनाव आयक्त चुन लिया गया है । वो कल यानि कि 19 फरवरी को शपथ लेंगे । लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनके चुने जाने को लेकर सवाल उठाए हैं । राहुल गांधी ने कहा है कि ये नियुक्ति मार्च 2023 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने चयन समिति में प्रधानमंत्री , नेता विपक्ष के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को रखा था जिसे बाद में संसद में पास कानून के तहत बदलकर प्रधानमंत्री , नेता विपक्ष और प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त केंद्रीय मंत्री को कर दिया गया । इस कानून के खिलाफ 19 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है । राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक इंतजार करना चाहिए था । चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर यूपीए से लेकर एनडीए शासनकाल में कई बार सवाल उठाए गए हैं । चुनाव आयोग की साख पर उठते सवालों से उसकी रक्षा कैसे होगी ? क्या राहुल गांधी के सवाल कोरी सियासत हैं या उनमें वजन भी है? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा