CEC Gyanesh Kumar: देश को नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर मिल गए हैं...18 फरवरी को राजीव कुमार का बतौर सीईसी कार्यकाल खत्म हो रहा है और इसी दिन ज्ञानेश कुमार भारत के नए सीईसी का पद संभाल रहे हैं..राजीव कुमार के रिटायरमेंट से ठीक पहले 17 फरवरी को हुई बैठक में उनको इस पद के लिए चुना गया, PM मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में ये फैसला हुआ, इस मीटिंग में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे..कानून मंत्रालय ने एक नोटिस के जरिए ज्ञानेश कुमार को नया सीईसी बनाए जाने का एलान किया..