सीबीएसई ने 10वीं की गणित की और 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर कराने का ऐलान किया है. सीबीएसई ने कहा कि नई तारीखों का ऐलान एक हफ्ते के भीतर किया जाएगा. इससे पहले आज सीबीएसई ने दोनों परीक्षाओं को निरस्त करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि आज ही सीबीएसई का 10वीं क्लास का गणित का पेपर हुआ है जबकि 12¾Öà Ûêú इकोनोमिक्स का पेपर 26 तारीख को हुआ था. दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. आईपीसी की धारा 420, 468, 471 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.