CBSE की दसवीं के गणित और इकोनॉमिक्स के बारहवीं के पेपर लीक मामले में गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों का प्रदर्शन हो रहा है. ये प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहा है. जहां सैकड़ों छात्र सीबीएसई के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं. दोबारा पेपर के ख़िलाफ़ ऑनलाइन याचिका भी दायर हो रही है. 4,000 से ज़्यादा अभिभावक इस अर्जी से जुड़ चुके हैं. इस परीक्षा के रद्द होने का असर देश के 20 लाख से ज़्यादा बच्चों पर पड़ा है.