सीबीएसई ने नया सर्कुलर जारी किया है और स्कूलों को 28 जून तक प्रैक्टिकल पूरा करने के लिए कहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए स्कूल आधारित मूल्यांकन के तरीके में बदलाव किया है. दरअसल, कुछ स्कूल महामारी के मद्देनजर प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित नहीं कर पाए थे. इसको देखते हुए बोर्ड ने स्कूलों को परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने और 28 जून तक अंक अपलोड करने की अनुमति दी है.