कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और लोग हिंसा पर उतर आए. राज्य की संपत्ति को नुकसान के साथ-साथ मारपीट के बाद कई जिलों में दहशत का माहौल है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.