अहमदाबाद में एक छोटी सी लड़ाई की चलते कुछ लोगों ने एक बुज़ुर्ग की जान ले ली। सीसीटीवी में कैद फुटेज एक सितंबर की रात का है, जिसमें आठ युवक एक बुज़ुर्ग इमरान अब्दुल क़ादर शेख को उठाकर ले जा रहे हैं। इन लोगों ने बुज़ुर्ग को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। ( ये दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपने विवेक का उपयोग करें )