नासिक में एक ऐसी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल है। कार के दोनों पहियों के नीचे आकर कोई कैसे बच सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है। एक बच्ची कार के पहियों के नीचे आकर भी सही सलामत रही।
[विस्तृत समाचार पढ़ें] डिस्क्लेमर : वीडियो की तस्वीरें विचलित कर सकती हैं...