कैमरे में कैद : मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में बुजुर्ग की पिटाई

  • 1:17
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2015
मुंबई की एक निवासी सोसायटी में मारपीट का एक ऐसा वीडियो आया है। जिसमें सोसायटी में ही रहने वाला एक परिवार सोसायटी के खजांची की पिटाई कर रहा है। तस्वीर में पिटते दिख रहे भायखला की एवरग्रीन हाउसिंग सोसायाटी के खजांची अली असगर अत्तरवाला के मुताबिक आरोपी शख्स चाहता है कि उसके फ्लैट के मालिकाना हक से पहली पत्नी का नाम बदलकर दूसरी के नाम कर दिया जाए। लेकिन, सोसायटी नहीं कर रही है।

संबंधित वीडियो