कर्नाटक के एक सरकारी अफसर के घर पर छापेमारी में मिली 'कैश पाइपलाइन'

  • 0:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2021
कर्नाटक में पीडब्‍ल्‍यूडी के एक इंजीनियर के आवास पर भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक पाइपलाइन को खोदकर नोटों की गड्डियां बरामद की गईं. अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्‍टाचार के आरोपी सरकारी अफसरों के खिलाफ राज्‍यव्‍यापी अभियान के तहत PWD के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर शांता गौड़ा बिरादर के आवास पर यह छापेमारी की गई थी.