Puneet Khurana Case: साल 2024 जाते-जाते दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले एक परिवार को कभी न भुला पाने वाला गम दे गया. 31 दिसंबर की शाम को मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (Delhi Men Suicide) कर ली. पुनीत की शादी साल 2016 में शादी हुई थी. उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. पुनीत के परिवार का आरोप है वह अपनी पत्नी से परेशान थे.