कर्नाटक के हासन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 32 वर्षीय श्वेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप रवि नाम के एक शादीशुदा शख्स पर है, जिसने कथित तौर पर अफेयर का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, रवि ने श्वेता को कार समेत चंदनाहल्ली झील में धकेल दिया और बाद में इसे एक हादसा बताने की कोशिश की। हालांकि, श्वेता के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।