उत्तराखंड में अलकनंदा परियोजना की नहर टूटी

  • 1:05
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2014
उत्तराखंड के श्रीनगर में 330 मेगावॉट की जीवीके अलकनंदा जल विद्युत परियोजना की नहर से पानी के रिसाव के बाद शनिवार सुबह परियोजना की नहर 100 मीटर तक टूट गई। नहर के डिसिल्टिंग बेसिन के इस 100 मीटर हिस्से के टूटने से कुछ जगहों पर जमीन धंसने जैसी घटनाएं हो रही हैं। नहर के आसपास कई घरों और खेतों में पानी भरने के बाद आसपास के कुछ और इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है।