एक बार फिर सवाल उठा है कि क्या आतंकवाद और खेल एक साथ चल सकता है? क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 जून को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है और अब पुलवामा हमले के बाद मांग उठ रही है कि भारत पाकिस्तान के साथ न खेले. क्रिकेट की प्रशासक समिति सीओए की आज दिल्ली में हुई बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं, इसका फैसला सरकार करेगी. कमेटी ने आईसीसी को पत्र लिख कर कहा कि ऐसे देशों का बहिष्कार किया जाए तो आतंक फैलाते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों, अधिकारियों और अंपायर की सुरक्षा की अपील भी की गई है. उधर, सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट मैच खेलने का तो सवाल ही नहीं उठता. साथ ही, मौजूदा माहौल में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना भी मुश्किल होगा.