California Wildfire: अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग (Los Angeles fire) अब आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है. अभी तक इस आग की चपेट में आने से हजारों की संख्या में घर जलकर राख हो चुके हैं. जंगल में फैली ये आग अब कितना बड़ा रूप ले चुकी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके फैलाव को देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को खाली करके जाना पड़ा है. इस आग को लेकर दुनिया के अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में आग के फैलाव के साथ-साथ इसका डरावना रूप दिख रहा है. ये वीडियो एक चलती कार से शूट किया गया है. इस वीडियो में जलते घर और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुके घर दिख रहे हैं.