उत्तर प्रदेश के रामपुर में जमकर बवाल हुआ. ईदगाह इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ डाले और पुलिस पर जमकर पथराव किया. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे घमासान के चलते उत्तर प्रदेश में कुल 15 लोग मारे गए हैं. यूपी के IG लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि रामपुर में एक शख़्स की मौत हुई है. कानपुर में भीड़ ने हिंसा की. बेगमगंज में लोगों ने पुलिस चौकी को फूंक दिया. मुज़फ्फरनगर में भी हालात बिगड़ गए.