यूपी के गोरखपुर में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को नगर में हिंसक प्रदर्शन हुए. पुलिस ने बताया कि नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के लिए लोग मस्जिदों में नमाज के बाद सड़कों पर आ गये. घंटाघर, शाहमारूफ चौक, नक्खास, खूनीपुर और इस्माइलपुर सहित कुछ इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण रहा. खूनीपुर थानाक्षेत्र के अंजुमन इस्लामिया के सामने पुलिस पर पथराव हुआ, जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. नक्खास में पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. यूपी के कई अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सीएए का विरोध किया.