CA आकाश जिदंल ने कहा - "नोटबंदी की तरह नहीं होगी स्थिति, सरकार ने सोच समझ कर लिया है फैसला"

सरकार ने 2000 रुपए के नोट को बंद कर दिया है. नोट को चलन से बाहर करने के बाद अब ये नहीं छपेंगे. हालांकि, ये वैध बने रहेंगे. रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक नोट बदलवाने की सलाह दी है. इस कदम का क्या असर पड़ने वाला है इस पर एनडीटीवी से बात की सीए आकाश जिंदल ने. सुनें.

संबंधित वीडियो