C Sadanandan Master EXCLUSIVE: कौन हैं मास्टर सदानंद जिन्हें भेजा गया Rajya Sabha | PM Modi | RSS

  • 7:22
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2025

C Sadanandan Master EXCLUSIVE: 10 जुलाई की शाम को अचानक सदानंद मास्टर के पास फ़ोन आया कि प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाहते हैं. आप फ्री रहें... कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइन पर थे और बोले सदानंद जी कैसे हो. मैं आपको एक नई ज़िम्मेदारी देना चाहता हूं. दूसरी तरफ से सदानंद बोले आप जो ज़िम्मेदारी देंगे निष्ठा पूर्वक निभाएंगे. लेकिन उनको ये नहीं बताया गया कि उनको राज्यसभा भेजा जाएगा. इस बातचीत के दो दिन बाद केरल के बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने उनको बताया कि सरकार आपको राज्यसभा भेज रही है. 13 तारीख़ को उनके नाम की घोषणा हुई. केरल के बीजेपी उपाध्यक्ष मास्टर सदानंद ने 2016 में सबका ध्यान तब खींचा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में मास्टर सदानंद का हाथ उठाकर बोले ये हमारा संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता. ऐसे कार्यकर्ताओं के सहारे ही केरल में बीजेपी बढ़ेगी उसके 9 साल बाद मास्टर सदानंद को राज्यसभा भेजा गया. 

संबंधित वीडियो