देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के वोटों की गिनती की जा ही है. इन सभी सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. राजस्थान में कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों पर, पश्चिम बंगाल में टीएमसी सभी चारों, असम में सभी पांच सीटों पर बीजेपी, मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे हैं, वहीं बिहार में जेडीयू आगे है.