शादी के एक सीजन में 4.25 लाख करोड़ का कारोबार, कई बड़े राज्‍यों के बजट से ज्‍यादा

  • 4:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2023
शुभ विवाह, एक ऐसा पवित्र संस्‍कार जिसमें दो दिल मिलते हैं और हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाते हैं. शुभ विवाह, जिसमें दो दूर देश के राही जीवन भर साथ चलने की कसम उठाते हैं. शुभ विवाह, जिसमें दो लोगों की जिंदगी ही एक नहीं होती है बल्कि दो परिवार भी रिश्‍तों की एक मधुर डोर में बंधते हैं. यही कारण है कि शादी को शानदार बनाने में हर आदमी अपनी हैसियत के हिसाब से कोई कसर नहीं छोड़ता है. शादी के एक सीजन में करीब 4.25 लाख करोड़ का कारोबार होता है, जो कई राज्‍यों के सालाना बजट से ज्‍यादा है. 
 

संबंधित वीडियो