Bus Marshal Protest: DTC बस मार्शलों की बहाली पर Saurabh Bhardwaj को क्यों पकड़ने पड़े BJP नेता के पैर?

  • 3:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

AAP Bus Marshal Protest: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के 10 हजार बस मार्शल की बहाली और उन्हें परमानेंट करने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली सचिवालय में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, BJP विधायकों ने आज इस मामले को लेकर CM आतिशी से मुलाकात की. जिसके बाद CM ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई और DTC बस मार्शलों को रेगुलराइज करने का रेजोल्यूशन साइन किया. इसके बाद AAP के विधायकों ने BJP विधायकों को इस रेजोल्यूशन पर LG वीके सक्सेना के दस्तखत कराने के लिए LG ऑफिस चलने को कहा. लेकिन, सचिवालय के बाहर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ऐसा करने से आनाकानी करते रहे. इसी को लेकर AAP और BJP विधायकों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. यहां तक कि दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ लिए.

संबंधित वीडियो