झुग्गियों, फुटपाथों में रहने वाले बच्चों के लिए गुजरात के सूरत में एक मोबाइल स्कूल शुरू किया गया है. एक अनूठी पहल में, एक बस को बेंचों, कालीनों, एक टेलीविजन, रोशनी, एक पंखे और इंटरनेट कनेक्टिविटी से सुसज्जित एक मोबाइल क्लासरूम में बदल दिया गया है. इस बस का इस्तेमाल 32 बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा और रोजाना तीन घंटे कक्षाएं लगेंगी. यह अनूठी पहल सूरत के विद्याकुंज-विद्यापीठ ग्रुप ने की है.