बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और परिवार को 50 लाख रुपये मुआवज़ा, एजुकेशन लोन माफी और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. हिंसा में मारे गए सुमित कुमार के परिवार ने भी ऐसे ही सम्मान और मदद की मांग सरकार से कर डाली. जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी योगेश राज घटना के चौथे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उधर, विवादित कट्टरपंथी सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की बढ़ सकती है मुसीबत. नालासोपारा हथियार मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने अदालत में दायर याचिका में गिरफ्तार आरोपियों को बताया आतंकी और दावा किया है कि सभी सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति के सदस्य हैं.