मुंबई : खेल के मैदान पर बिल्डर का कब्ज़ा, आम लोगों को नहीं मिल रहा प्रवेश

अदालती सुनवाई में अक्सर मुद्दों को विस्तार से समझना पड़ता है जिसकी वजह से मामला लंबा खिंच जाता है. लेकिन सुनवाई में अगर जज कहें कि उन्हें सब पता है तो याचिकाकर्ता के लिए इससे बड़ी राहत की बात नहीं हो सकती. दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके की एक जगह खेल मैदान के लिए आरक्षित है लेकिन डेवलप होने के बाद बिल्डर का कब्जा बना हुआ है. कहने को बीएमसी का बोर्ड भी लगा हुआ है और आम जनता के लिए समय भी निर्धारित है लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि बिल्डर के गार्ड आम जनता को जाने नहीं देते. याचिकाकर्ता के मुताबिक पार्क का मुआयना करने आई टीम को भी बिल्डर के गार्ड ने रोकने की कोशिश की थी.

संबंधित वीडियो