भारत आते ही अपने ननिहाल पहुंचे ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद, कहा - "जोधपुर से पुराना रिश्ता"

इंग्लैंड के उप विदेश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरन वे दिल्ली और हैदराबाद रहेंगे, जहां उनकी मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के अफसरों से होगी. इन मुलाकातों से इतर ये दौरा उनके लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि तारिक़ अहमद का ननिहाल जोधपुर है. ऐसे में वो सबसे पहले वहां पहुंचे.