प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस के कजान पहुंचे है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान पीएम ने कहा रूस यूक्रेन युद्ध का शांति से ही समाधान निकलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध है. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, महत्तवपूर्ण है कि पीएम के ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने से पहले भारत और चीन के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है जिसके तहत सीमा पर पैट्रोलिंग को लेकर बातचीत 2020 के तनाव के बाद से पहली बार पटरी पर आई है.