Trump Zelenskyy Meeting: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद से इस मामले में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि, घटना के 24 घंटे के भीतर ही जेलेंस्की के सुर नरम पड़ गए हैं। लंदन पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन की सराहना की और ट्रंप का आभार भी जताया। वहीं, नाटो चीफ मार्क रूटे ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है और कहा कि यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन को एक साथ काम करना चाहिए. दूसरी ओर, जेलेंस्की को दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि वे यूक्रेन के साथ खड़े हैं और ब्रिटेन ने यूक्रेन के साथ 2.26 बिलियन पाउंड का लोन समझौता किया है। जर्मनी के राष्ट्रपति ने भी ट्रंप की आलोचना की है