पटना एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया. यहां किसी अज्ञात के द्वारा लेजर लाइट दिखाने से पुणे से चलकर पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का संतुलन बिगड़ गया, हालांकि गनीमत ये रही की कोई हादसा नहीं हुआ. बता दें कि इंडिगो की पुणे से चलकर पटना पहुंचने वाली फ्लाइट को 6.40 पर पटना एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन अचानक किसी के लेजर लाइट दिखाने से विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.