Breaking News: आतंक की इमारतों को फिर खड़ा कर रहा लश्कर और जैश | India Pakistan Tension

  • 8:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

भारत को लेकर न पाकिस्तान की नीयत बदलती दिख रही है और न ही उसके द्वारा पाले-पोसे जाने वाले आतंकी संगठनों की. यही वजह है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का वो हेडक्वार्टर, जो अब दोबारा खड़ा किया है. जिसे भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक स्ट्राइक में मिट्टी में मिला दिया था. पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी के सहयोग से पाक पंजाब के मुरीदके में लश्कर के तैयबा के ध्वस्त मुख्यालय की इमारतें दोबारा खड़ी की जा रही हैं. 7 मई को भारतीय वायुसेना के मिसाइल हमले में ये मलबे में तब्दील हो गया था. #IndiaVsTerror #LashkarETaiba #PakistanTerrorism #IndianAirForce #OperationSindoor #PahalgamAttack #SurgicalStrike #IAFStrike #PakistanExposed #TerrorLaunchpads

संबंधित वीडियो