भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को लेकर किए जाने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'ए प्लस' कैटेगरी में जगह दी गई है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी है. जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल सजा के तौर पर इस करार से बाहर रखा गया था.