BPSC Protest: 70वीं BPSC पीटी रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रोका. पप्पू यादव के समर्थक तिरंगा झंडे के साथ पहुंचे हैं. इन समर्थकों ने हाथ में बैनर लेकर बीपीएससी रीएग्जाम की मांग की. वहीं पुलिसबल इन प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है.