BPSC Protest News: प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज (FIR On Prashant Kishor) की गई है. ये FIR पटना सिविल कोर्ट में हंगामे और पुलिस की गाड़ी पर बैठकर मीडिया को संबोधित करने के मामले में दर्ज की गई है. प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर ये एफआईआर दर्ज की गई है. प्रशांत किशोर इन दिनों छात्रों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं. मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उनको मेदांता अस्पताल ले जाया गया था.वह अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे. जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो एंबुलेंस को बुलाकर उनको अस्पताल ले जाना पड़ा.