बॉक्सर मनीषा मौण ने NDTV से कहा, 'मेरे परिवार ने लड़कियों को कभी चांस दिया ही नहीं'

12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य जीतकर लौंटी मनीषा मौण ने एडीटीवी से कहा कि मेरे पिता जी ट्रैक्टर मिस्त्री हैं और मेरे परिवार ने लड़कियों को कभी चांस ही नहीं दिया. मैं छिप-छिपकर खेलने जाती थी.

संबंधित वीडियो