NDTV Khabar

लवलीना ने कहा, इतनी गरीबी थी कि सोचना पड़ता था कि सुबह के बाद शाम को क्या खाएंगे

 Share

भारत की लवलीना बोरगोहेन (Boxer Lovlina) ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक Bronze Medal) जीतकर इतिहास रचा है. मैरीकॉम के बाद वो दूसरी ऐसे मुक्केबाज हैं, जिन्हें यह मेडल मिला है. बारामुखिया की मोहम्मद अली (Mohammad Ali) कहे जाने पर लवलीना ने NDTV के साथ इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने मुक्केबाज के तौर पर पहला नाम ही मोहम्मद अली का सुना था. Assam की लवलीना ने कहा कि हमारे घर का हालत इतना अच्छा नहीं था कि जो चाहता वो मिलता, लेकिन मां-बाप ने जो बन पाया, वो किया. ये सोचना पड़ता था कि सुबह के बाद शाम को क्या खाएंगे. 2500 रुपये की सैलरी में तीन बेटियों को क्या खिलाएंगे, यह बड़ा सवाल था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com