Bombay High Court Verdict: Hotel Room में लड़की के आने का मतलब ये नहीं कि वो Sex के लिए तैयार

  • 3:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

हम जिस समाज में रहते हैं उस समाज में अक्सर ऐसा सोचा जाता है कि जब कोई महिला खुद से कमरे में जाती है....आपसे हंसकर बात करती है....मुस्कुराती है....तो शायद वो अपनी रजामंदी दे चुकी है....लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा पीठ ने इस ग़लतफहमी का पर्दाफाश कर दिया है....कोर्ट ने साफ कहा कि महिला का पुरुष के साथ होटल के कमरे में जाना....किसी भी सूरत में संबंध बनाने के लिए उसकी सहमति का प्रमाण नहीं है....कोर्ट में क्या कुछ हुआ....जज ने क्या कहा...पूरी कहानी समझाएंगे...सबसे पहले ये समझ लीजिए कि केस क्या था. 

संबंधित वीडियो