Bollywood Gold: जब Dharmendra ने Vyjayanthimala के लिए लिफ्ट में गाया यह गाना

  • 6:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2022
Dharmendra और Vyjayanthimala की Pyar Hi Pyar साल 1969 में रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना 'मैं कहीं कवि न बन जाऊं' यादगार गीत रहा और आज भी संगीत प्रेमियों का फेवरिट है. Pyar Hi Pyar का यह गाना ‘मैं कहीं कवि न बन जाऊं’ सॉन्ग के बोल मशहूर शायर हसरत जयपुरी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत शंकर-जयकिशन ने दिया है. इस गाने को बहुत ही रूमानी आवाज में मोहम्मद रफी ने गाया है. पढ़ें फिल्म के गाने से जुड़ी पूरी दास्तान.

संबंधित वीडियो