बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Bollywood actor Arjun Rampal) से सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB Mumbai) ने करीब 6 घंटे पूछताछ हुई. इससे पहले 13 नवंबर को इनसे 7 घंटे पूछताछ हुई थी. एनसीबी ने उनके घर में छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थीं. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल ने प्रतिबंधित दवाओं के लिए दिल्ली के डॉक्टर का जो परामर्श (प्रस्क्रिप्शन लेटर) दिया था, वह बैकडेट में बनवाया गया था. इस मामले में डॉक्टर का बयान भी दर्ज हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि अर्जुन रामपाल ने सोमवार को भी इस मामले में जो सफाई दी है, उसकी भी पड़ताल की जाएगी.